बॉलीवुड अभिनेत्री असिन का मानना है कि सफलता पाने के लिए टैलेंट के साथ ईश्वर का भी आशीर्वाद भी जरूरी है. आज तक के साप्ताहिक कार्यक्रम सीधी बात में उन्होंने कहा कि उनका असली नाम असिन है जिसका मतलब है निष्पाप.