राज्यपाल धनखड़ ने आज तक से बातचीत के दौरान कई बड़े खुलासे किए है. बंगाल के राज्यपाल धनखड़ का बड़ा आरोप है कि ममता राज में सरकारी कर्मचारी पार्टी के एजेंट TMC वर्कर की तरह काम करते हैं. बंगाल में सरकारी सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त है. सरकारी पद और धन का खुलेआम दुरूपयोग किया जा रहा है. राज्यपाल ने राज्य में बढ़ती हिंसा का भी जिक्र किया. उन्होंने केंद्र की योजनाओं का लाभ लोगों तक न पहुंचने का भी आरोप लगाया. जगदीप धनखड़ ने हिंदुत्व और धार्मिक भेदभाव पर भी बात की. उन्होंने बंगाल में लोकतंत्र के अभाव का भी जिक्र किया. महिला सुरक्षा पर भी उन्होंने अपनी राय रखी. देखिए आजतक के पसंदीदा प्रोग्राम सीधी बात में बंगाल के राज्यपाल धनखड़ का सबसे बेबाक इंटरव्यू.