आज तक के खास कार्यक्रम सीधी बात में इंडिया टुडे के संपादक व इंडिया टुडे ग्रुप के संपादकीय निदेशक प्रभु चावला ने ठाकरे परिवार की बहू स्मिता ठाकरे के साथ बात की. बातचीत में स्मिता ठाकरे ने कहा कि मुझे शिवसेना की विचारधारा पसंद नहीं है. मुझे तोड़फोड़ की राजनीति नहीं पसंद.