आज तक के साप्ताहिक कार्यक्रम सीधी बात में जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि गुजरात दंगों के लिए मोदी को माफी मांगने की जरूरत नहीं है. मदनी के मुताबिक ये देश बहुत शक्तिशाली है इसमें अहिंसा की शक्ति है. उन्होंने कहा, 'जैसे मैं तिलक नहीं लगा सकता, वैसे ही मोदी को टोपी पहनने की जरूरत नहीं है.' मदनी ने कहा कि मोदी का भय दिखाकर मुसलमानों को डराना सही नहीं है.