आरजेडी अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने 'आज तक' सीधीबात कार्यक्रम में राहुल कंवल से कहा, 'कभी कोई साध्वी, कभी महाराज तो कभी कोई साधु कुछ बोल रहा है. 'रामजादों' जैसे बयान दिए जा रहे हैं.