लिब्रहान रिपोर्ट पर उमा भारती का कहना है रिपोर्ट को लेकर कई बातें स्पष्ट नहीं हैं इसिलए इसे फिर से पढ़ने की जरूरत है. उन्होंने जस्टिस लिब्रहान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस रिपोर्ट को तैयार करने में 17 साल लगे वैसी तो एक महीने में ही तैयार की जा सकती थी.