मोदी एक फ़कीर है, मोदी कभी बेईमान नहीं हो सकता, मोदी कभी भ्रष्टाचारी नहीं हो सकता, मोदी कभी बिक नहीं सकता, मोदी इस देश को लूट नहीं सकता. मोदी के बारें में ये बड़े-बड़े दावे बाबा रामदेव ने आजतक चैनल के सीधी बात कार्यक्रम में राहुल कंवल से विशेष बातचीत में की. रामदेव का कहना है कि नरेंद्र मोदी इस देश के महानायक है और आज मोदी जो भी हैं वो अपने चरित्र की वजह से बने हैं.