आज तक के साप्ताहिक कार्यक्रम सीधी बात में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हिंदू राष्ट्र के सवाल पर कहा, 'भारतीय सभ्यता हजारों साल पुरानी है और ये सभ्यता मजहब से परे है. इस देश में कोई विदेश से आकर बैठा नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबको साथ लेकर चलने की बात कही थी और वे ऐसा कर रहे हैं. मोदी के लिए धर्म का मतलब राष्ट्रभक्ति है.'
Narendra Modi minister Prakash Javadekar in Seedhi bat