scorecardresearch
 
Advertisement

सड़कों से कमाई से लेकर क्या हैं असल हालात, हर सवाल पर Nitin Gadkari से seedhi Baat

सड़कों से कमाई से लेकर क्या हैं असल हालात, हर सवाल पर Nitin Gadkari से seedhi Baat

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज तक के साथ 'सीधी बात' में कहा है सरकार ट्रांसपोर्ट सेक्टर को लगातार बेहतर करने के लिए कोशिश कर रही है. चुनावी राज्यों में विकास कार्यों की तेजी पर भी नितिन गडकरी ने कहा कि इसमें गलत क्या है. उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली-जयपुर और गुड़गांव में ट्रैफिक जाम के बारे में भी प्रभु चावला ने केंद्रीय मंत्री कई तीखे सवाल किए. नितिन गडकरी ने कहा कि जहां सड़कों का निर्माण तेजी से नहीं हो पा रहा है, वहां भूमि अधिग्रहण की समस्या आ रही है, जिसे तेजी से सरकार निपटाने की कोशिश की जा रही है. उन्होने इंफ्रा सेस पर भी बात की. नितिन गडकरी ने कहा चुनाव के वक्त हर पार्टी, अपने विकास कार्यों को कैश करती है. इसमें क्या गलत है, यह कानून के खिलाफ नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने देश के बैंकों को 3 लाख करोड़ के एनपीए से भी बचाया. नितिन गडकरी ने किसान आंदोलन पर कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं. कानून को समझने की कोई कोशिश नहीं कर रहा है. नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर कहा है कि सामाजिक व्यवस्था में कोई गलत नहीं होता, बीजेपी के प्रवाह में सब सही हो जाते हैं. समय समय पर पार्टी का वर्क ऑफ नेचर बदलता है. सहयोगी दलों के टूटने पर उन्होंने कहा कि हम अपनी विचारधारा का झंडा लेकर चलते रहेंगे. देखें सीधी बात, प्रभु चावला के साथ.

Advertisement
Advertisement