तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों में जीत से उत्साहित कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में अक्सर यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या अगला चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बनाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होगा? 'आजतक' के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी ने कभी नहीं कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट किया जाए. कांग्रेस और सहयोगी संगठनों ने तय किया है कि चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ही प्रधानमंत्री तय होगा. साथ ही एक सवाल के जवाब में सचिन पायलट ने कहा कि पिछले करीब 30 सालों से गांधी परिवार से कोई भी प्रधानमंत्री नहीं बना, मुख्यमंत्री नहीं बना.
After victory in assembly elections in three states, the Congress has started preparations for the Lok Sabha elections. In such a case, questions are raised often whether the next election will be Rahul Gandhi vs Narendra Modi? Deputy Chief Minister of Rajasthan Sachin Pilot says in Aajtak program Sidhi Baat, Rahul Gandhi never said that he should be projected as Prime Minister. Congress and alliance have decided that the prime minister will be decided only after winning elections. Also, in response to a question, Sachin Pilot said, for the past 30 years no one has become a Prime Minister from the Gandhi family.