'आज तक' के सीधी बात कार्यक्रम में पूर्व गृहसचिव और बीजेपी सांसद आरके सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब देने के लिए सरकार तैयार है, लेकिन इसके लिए पहले ठोस प्लान बनाने की जरूरत है. सिंह ने पठानकोट में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है.
seedhi baat: BJP MP RK singh says india need solid plan to Retort pakistan