पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया इमरान खान ने आज तक के कार्यक्रम 'सीधी बात' में भारत-पाक संबंधों से लेकर क्रिकेट पर बेबाक जवाब दिए. हालांकि आतंक के सवाल पर इमरान ने कश्मीर राग अलापा. हाफिज सईद पर कार्रवाई के सवाल पर इमरान ने कहा कि हम भारत के हु्क्म पर किसी को भी नहीं पकड़ सकते. देखें इमरान खान से पूरी बातचीत.