scorecardresearch
 
Advertisement

सीधी बात: फारूक अब्दुल्ला बोले- मुस्लिमों को प्रताड़ित करना बंद करें

सीधी बात: फारूक अब्दुल्ला बोले- मुस्लिमों को प्रताड़ित करना बंद करें

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में पुलवामा हमले और पाकिस्तान की जमीन से संचालित आतंकवाद और अन्य मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि बदले के नाम पर कश्मीरी मुस्लिमों को प्रताड़ित करना बंद करें. फारूक ने कहा कि मुस्लिमों को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कश्मीरियों पर हमला हो रहा है, उनकी क्या गलती है, क्या वो जैश-ए-मोहम्मद से मिले हुए हैं. उन्हें प्रताड़िता करना बंद करना चाहिए. उन्होंने कहा मैं नहीं जानता कि उपाय कैसे निकलेगा, लेकिन उपाय तो निकालना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने से पहले हमें अपने देश की परिस्थितियों को सही करना होगा.

In a free wheeling conversation with Aaj Tak, National Conference leader Farooq Abdullah talked about Pulwama attack, terrorism, Kashmir issue and many other issues. He said people should stop harassing Kashmiri Muslims in the name of terrorism. He asked, why people are harassing Muslims, are they hand in glove with Jaishe e Mohammad. He said the problem of terrorism has to be resolved. How it will be solved is still a question but we have to solve it at the earliest. Watch Seedhi Baat to know more.

Advertisement
Advertisement