scorecardresearch
 
Advertisement

सीधी बात: परेश रावल बोले- मानता हूं कि मैं मोदी भक्त हूं

सीधी बात: परेश रावल बोले- मानता हूं कि मैं मोदी भक्त हूं

आजतक के खास कार्यक्रम सीधी बात में बॉलीवुड अभिनेता, राजनेता और सांसद परेश रावल ने खुलकर करी बातचीत. बात करते समय परेश रावल ने कहा- पहले कई बार सेना के हौसले को कम करने की कोशिश की गई. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहने का काम किया है. यही पीएम हैं जिन्होंने कई मौकों पर सरहद पर जवानों के साथ समय बिता चुके हैं. ममता से लेकर प्रियंका तक, प्रियंका से लेकर राबर्ट वाड्रा तक परेश रावल ने सारे सवालों का खुलकर जवाब दिया.

Paresh Rawal interacted with Aaj Tak. From Mamata to Priyanka to Robert Vadra, Paresh Rawal candidly answered all the questions that were put before him. He also said, that what have Rahul Gandhi done to get votes from people. Watch full video.

Advertisement
Advertisement