सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 'आजतक' के खास कार्यक्रम सीधी बात में कहा कि मोदी जी उंगली भी हिलाते हैं तो उनकी मार्केर्टिंग हो जाती है. दरअसल उनसे सरकार के विज्ञापन पर खर्च किए गए रुपयों के बारे में प्रश्न पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने ये बात कही.राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, 'मोदी जी उंगली भी हिलाते हैं तो उनकी मार्केटिंग हो जाती है. मोदी जी की जितनी भी रैली होती है उससे सारे चैनल की टीआरपी आसमान छू रही होती है. मोदी जी सबसे बड़े ब्राण्ड हैं. वो जो कुछ भी करेंगे खबर बनेगी. अब कांग्रेस वाले इसे झेल लें, समझ लें. पुरानी राजनीति वापस नहीं आने वाली.'