पुलवामा हमले के बाद देश में दर्द और आक्रोश की एक ऐसी स्थिति है कि हर कोई जानना चाहता है कि इसका जवाब क्या. आजतक के खास कार्यक्रम सीधी बात में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अभी तो पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद हमारे वीर जवान शहीद हुए, लेकिन जिस प्रधानमंत्री ने उनकी शहादत पर शोक भी व्यक्त नहीं किया, उनसे आतंक के मसले में क्या बातचीत होगी. देखिए पूरा प्रोग्राम
After the Pulwama attack, there is a situation of pain and resentment in the country that everybody wants to know what the answer is. In Aajtak Special program Seedhi Baat Union Home Minister Rajnath Singh said that the action against pakistan has just begun. He said that after the Pulwama terror attack our brave soldiers were martyred, but what Prime Minister of Pakistan did not express condolences on his martyrdom. what would be the conversation in the matter of terror? View complete program