आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में राफेल डील पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी बेशर्मी की भाषा बोलेंगे, इसकी उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार बैकफुट पर नहीं है. वायुसेना को विमानों की जरूरत थी और राफेल को सबसे बेहतर पाया गया. लेकिन कांग्रेस ने इस डील को 10 साल तक लटकाए रखा, क्या कोई दक्षिणा नहीं मिली थी.
responding on the Rafael in AajTak's special program 'Sidhi baat', Law Minister Ravi Shankar Prasad.