शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने आज तक के खास कार्यक्रम, सीधी बात में वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला से बातचीत में महाराष्ट्र की राजनीति, बीजेपी के साथ गठबंधन टूटने की वजह, कांग्रेस के साथ मतभेद और हिंदुत्व पर खुलकर बात की. उन्होंने राज्यपाल पर भी सवाल खड़े किए. संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के साथ सावरकर के मुद्दे पर उनके मतभेद हैं, जिसे वे हर बार कांग्रेसी नेताओं से कहते हैं. संजय राउत ने यूपीए के नेतृत्व पर भी सवाल खड़े किए. महाराष्ट्र की सियासत पर भी उन्होंने अपनी बात रखी. साथ ही संविधान को लेकर भी बीजेपी पर उन्होंने निशाना साधा. राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर भी उन्होंने अपनी बात रखी. देखें सीधी बात, प्रभु चावला के साथ.