scorecardresearch
 
Advertisement

सीधी बात में Congress नेता Manish Tewari, किसान आंदोलन से लेकर पंजाब कांग्रेस में अस्थिरता पर रखी बात

सीधी बात में Congress नेता Manish Tewari, किसान आंदोलन से लेकर पंजाब कांग्रेस में अस्थिरता पर रखी बात

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आज तक के खास कार्यक्रम, सीधी बात में शिरकत की. इस दौरान किसान आंदोलन से लेकर पंजाब की राजनीति तक पर वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला से बातचीत की. उन्होंने कृषि आंदोलन के साथ- साथ राजनीतिक पार्टियों का इसको लेकर क्या भूमिका होनी चाहिए. उन्होंने कहा पंजाब के राजनीतिक दल किसान आंदोलन को समर्थन न देकर भारी भूल कर रहे हैं. वहीं उन्होंने पंजाब कांग्रेस में उपजे राजनीतिक संकट को लेकर भी अपनी बात रखी. इसके अलावा कांग्रेस में अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर भी अपनी राय दी. देखें सीधी बात के खास कार्यक्रम में और क्या बोले मनीष तिवारी.

In this episode of our popular show, 'Seedhi Baat', TMC leader Manish Tewari joins Senior journalist Prabhu Chawla. During this, he discusses on farmers movement and situation erupts in Punjab Politics. Also, he talks about the role of political parties in the agricultural movement. At the same time, he also spoke about the political crisis arising in the Punjab Congress. Watch video.

Advertisement
Advertisement