आज एंकर श्वेता सिंह के साथ दिल्ली में तीन बार सीएम पद हर रह चुकी शीला दीक्षित के साथ सीधी बात की. जब उनसे नई दिल्ली कांग्रेस प्रमुख बनने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि, आलाकमान को लगता है कि मुझे दिल्ली का अनुभव है और यही कारण है कि उन्होंने नई दिल्ली कांग्रेस प्रमुख के लिए मुझे चुना. चाहे बात उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के उदय की हो या उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के पतन की, शीला दीक्षित ने सभी सवालों के खुलकर जवाब दिए. देखें वीडियो.
Today, anchor Shweta Singh had Seedhi Baat with three times CM of Delhi, Sheila Dixit. When asked about, her becoming New Delhi Congress chief, she said that, high command think that I have experience of Delhi and that is the reason they suggested my name for New Delhi Congress chief. Be it rise of the Congress party under her leadership or be it downfall of the Congress party under her leadership, Sheila Dixit has answered all the questions candidly. Watch Video.