'आजतक' के शो 'सीधी बात' में इस बार योग गुरु बाबा रामदेव ने एंकर श्वेता सिंह के बेबाक सवालों के अपने खास अंदाज में जवाब दिए. जब योगगुरु से पूछा गया कि आप GST से आतंकित नहीं हुए? तो उन्होंने कहा, “जब कोई नया सिस्टम आता है तो तो थोड़ी बहुत समस्या आती है. काफी व्यापारी लोग थोड़े दुखी हैं, नाराज हैं और वो उनको झेलना भी पड़ रहा है.”