आजतक के खास शो 'सीधी बात' में दिग्गज अभिनेता सनी देओल ने शिरकत की और अपने एक्टिंग करियर से लेकर गदर-2 और उनका कैरेक्टर तारा सिंह के बारे में बताया. गदर पर बात करते हुए सनी देओल ने कहा कि लोगों के प्यार ने गदर को गदर बनाया. वहीं उन्होंने क्रॉस बॉर्डर लव और ओटीटी के बढ़ते चलन को लेकर भी अपनी राय दी. देखें सनी देओल के साथ 'सीधी बात'.
Bollywood veteran actor Sunny Deol had a special conversation with Sudhir Chaudhary in 'Seedhi Baat'. 'Tara Singh' of Gadar shared about his character in Gadar 2 and why it took so long to bring the sequel of the movie. Sunny Deol also shared his thoughts on Cross Border Love. Watch this episode.