'आज तक' के साप्ताहिक कार्यक्रम 'सीधी बात' में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधे अधिकारियों के साथ बात करना उचित है. पिछली सरकार की वजह से अधिकारियों में भय का माहौल था. नई सरकार के आने से सकारात्मक माहौल बना है.' यूपी की कानून व्यवस्था पर कानून मंत्री ने कहा कि अखिलेश सरकार कड़ाई से काम नहीं कर पा रही है. गृहमंत्री यूपी के हालात पर नजर रखे हुए हैं. लेकिन केंद्र सरकार यूपी सरकार को बर्खास्त नहीं करेगी.