scorecardresearch
 
Advertisement

'लोगों के अच्छे दिन आएंगे, जब देश के अच्छे दिन आएंगे'

'लोगों के अच्छे दिन आएंगे, जब देश के अच्छे दिन आएंगे'

आज तक के साप्ताहिक कार्यक्रम 'सीधी बात' में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'लोगों के अच्छे दिन तब आएंगे जब देश के अच्छे दिन आएंगे. यूपीए सरकार खराब हालत में अर्थव्यवस्था को छोड़कर गई है. अर्थव्यवस्था से लोगों का विश्वास उठा. स्थानीय निवेशक विदेश चले गए.' इस परिस्थिति से देश को बाहर निकालना था. एनडीए सरकार ने पहल की है और जल्द ही इसके नतीजे देखने को मिलेंगे.

UPA is responsible for poor economy, says Arun Jaitly

Advertisement
Advertisement