लोकप्रिय धारावाहिक ना आना इस देश लाडो की अम्मा जी यानी मेघना मलिक ने आज तक के साप्ताहिक कार्यक्रम सीधी बात में बताया कि वह अपना काम बड़ी ही ईमानदारी के साथ करती हैं. साथ ही मेघना ने बताया कि इस सीरियल में उनके किरदार को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.