जम्मू कश्मीर में सोमवार को अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद जहां एक ओर देशभर में गुस्सा है वहीं बॉलीवुड ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. तमाम फिल्मी सितारों ने ट्विटर के जरिए हमले के बाद अपना गुस्सा जाहिर किया, साथ ही हमले में जान गंवाले वालों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. आतंकी हमले पर पर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने लिखा कि यह बहुत ही गलत बात है. सभी यात्री वहां पवित्र मन से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाते हैं और उनके साथ ऐसा सलूक किया जाता है. इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. टाइगर श्रॉफ ने लिखा कि बहुत ही अफसोस की बात है कि मनुष्य इतना क्रूर भी हो सकता है. पीड़ितों के परिवार के साथ मेरी दुआएं हैं.