शक्की आंटी में आज बॉलीवुड का नवरात्री सेलिब्रेशन. इस पावन पर्व के शुरू होते ही मां के भक्त भक्ति में डूबे नज़र आते हैं. भला इससे बॉलीवुड कैसे पीछे छूट सकता है. अमिताभ बच्चन से लेकर संजय दत्त तक नवरात्र में पूजा अर्चना करते हैं. बिग बी का पूरा परिवार नौ दिन आस्था और भक्ति में लीन रहता है. देखिए कैसे सितारे मना रहे हैं नवरात्री.