बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत को पंजाब पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. लुधियाना की एक अदालत ने महर्षि वाल्मिकी के खिलाफ एक टीवी शो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में राखी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था. हालांकि राखी सावंत ने कहा है कि वो सरेंडर कर रही हैं और मामला खत्म करना चाहती हैं. साथ ही उनका कहना हैं कि वो वाल्मिकी समाज का बहुत सम्मान करती हैं और उनके बयान से किसी की भावनाएं आहत हुईं हैं तो वो माफी मांगती हैं.