शक्की आंटी से सुनिये कैसे पर्यावरण की चिंता करने को प्रेरित कर रहे हैं सलमान खान. सल्लू को मुंबई की सड़कों पर जम कर साइकिल चलाते देखा गया. अब खबर है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर सलमान साइकिल चलाएंगे. पर्यावरण के लिए सरकार और सलमान ने हाथ मिला लिया है. इसके साथ ही सलमान खान अब ई साइकिल के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं.