हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड में गणेश उत्सव की जमकर तैयारियां हो रही हैं. सितारे अपने घर गणपति बप्पा को लाने की तैयारी कर रहे हैं. बॉलीवुड में इस साल भी होगी गणति की धूम. गणेश भक्त सितारे कर रहे तैयारी. बिग बी अमिताभ बच्चन गणपति के बड़े भक्त हैं. यही नहीं उनका पूरा परिवार हर साल गणपति उत्सव में बड़े उत्साह से हिस्सा लेता है. इसी तरह कई बॉलीवुड स्टार्स गणपति के भक्त हैं. लेकिन 14 साल में पहली बार ऐसा होगा कि सलमान के घर गणपति नहीं विराजेंगे. देखिए शक्की आंटी बॉलीवुड की दिलचस्प खबरें जानने के लिए...