वैसे तो दीपिका पादुकोण आज की तारीख में बॉलीवुड की सबसे चर्चित नायिकायों में से एक हैं लेकिन इस बीच उनके अभिनय के जलवों पर हॉलीवुड समेत पूरी दुनिया फिदा होती दिख रही है. अपनी हॉलीवुड फिल्म XXX के मार्फत वह इंटरनेशनल फिल्मी दुनिया में जबरदस्त इंट्री मार रही हैं. देखें शक्की आंटी में खबरें सटासट...