इटली में शादी के जश्न के बाद दिल्ली में विराट और अनुष्का अपने रिशेप्शन में कुछ इस तरह सामने आए कि अनुष्का की मांग सिंदूर से भरी हुई थी. अनुष्का का गला खूबसूरत हार से जगमगा रहा था. वहीं इस खास मौके पर विराट कोहली की रंगत किसी क्रिकेटर की नहीं बल्कि किसी राजकुमार सी लग रही थी. काले रंग के कोट और शॉल में विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के साथ मुस्कुराते हुए नजर आए. देखिए विराट और अनुष्का के विरुष्का होने की कहानी.