शक्की आंटी ने सलमान खाने से जुड़ी एक खबर का पता लगाया है. दरअसल बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बायोग्रफी 27 दिसंबर को उनके जन्मदिन की 50वीं सालगिरह पर रिलीज होगी. एक बयान में कहा गया कि 'बीइंग सलमान' नाम की यह बायोग्रफी के राइटर जासिम खान हैं और इसमें सलमान खान के व्यक्तिगत जीवन, परिवार के बारे में बताया गया है.