सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में पिछले 14 वर्षों से गणेश चतुर्थी की धूम रही है. जहां बाकी सेलेब्स गणपति उत्सव की तैयारियों में व्यस्त हैं, वहीं खबर है कि इस बार सलमान के घर में गणपति बप्पा नहीं विराजेंगे. दरअसल, इस साल गणेश भगवान सलमान की लाडली बहन अर्पिता के घर विराजेंगे. जिसके बाद ये फैसला किया गया कि पूरा परिवार अर्पिता के घर ही गणेश चतुर्थी के मौके पर पूजा करेगा.