सलमान खान की बहन अर्पिता खान अपने बेटे आहिल को लेकर घर पहुंच गई हैं. अपने भांजे आहिल के लिए सलमान खान का प्यार छलक गया. सलमान ने अपने भांजे आहिल को एक करोड़ का गिफ्ट दिया है. जी हां सलमान खान ने बीएमडब्लू कार तोहफे में दी है.