टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को अपने विवाह के पंजीकरण में दिक्कत आ सकती है. दरअसल, कप्तान कोहली ने 11 दिसंबर को अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से इटली में शादी की, लेकिन रोम स्थित भारतीय दूतावास में इसकी सूचना नहीं दी. यही कारण है कि उन्हें विवाह के पंजीकरण में दिक्कत आ सकती है.इस बात का खुलासा पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट के वकील हेमंत कुमार द्वारा लगाए गए आरटीआई के जवाब में आया है. नियमों के मुताबिक कोई भी भारतीय व्यक्ति दूसरे देश में जाकर शादी करता है तो वह विदेशी विवाह अधिनियम-1969 के तहत रजिस्टर्ड की जाती है, लेकिन विराट-अनुष्का ने इटली स्थित भारतीय दूतावास को इसकी कोई जानकारी नहीं दी.