विपक्षी दलों के 9 नेताओं ने पीएम मोदी को एक साथ चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में आरोप लगाया गया है कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. एजेंसियां विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही हैं, चिट्ठी में पीएम मोदी पर ही आरोप लगाया है. अर्पिता आर्या के साथ देखिए शंखनाद.
9 leaders of opposition parties have written a letter to PM Modi together. In this letter, it has been alleged that central agencies are being misused. The agencies are troubling the leaders of the opposition, who have accused PM Modi in the letter. Watch Shankhnaad with Arpita Arya.