अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के 24 दिन बाद आज अफगानी नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा. सैकड़ों महिलाओं समेत हजारों का हुजूम काबुल की सड़कों पर उतर आया. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ हल्ला बोल दिया. पाकिस्तान गो बैक और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगने लगे. इतने बड़े प्रदर्शन से बौखलाए तालिबान ने ताबड़तोड़ गोलियां दागनी शुरू कर दीं. फायरिंग के बाद भगदड़ मच गई. तालिबानी गोलियां नहीं चला रहे हैं, बल्कि अपनी खीझ मिटा रहे हैं. जिन महिलाओं को तालिबान बुर्का पहनाकर घरों में कैद करने का सपना देख रहा था, सैकड़ों की तादाद में वो महिलाएं सड़क पर आ गईं और आजादी के नारे लगाने लगीं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें शंखनाद.