अफगानिस्तान में अब बरादर सरकार बनने जा रही है. कल तालिबानी सरकार का ऐलान होने जा रहा है लेकिन इस सरकार में कुछ लोचा है वो है आतंकवाद को लेकर तालिबानी रणनीति का लोचा, पाकिस्तान के साथ रिश्तों को लेकर लोचा, कथनी और करनी का लोचा. आतंकी संगठनों से जुड़ा तालिबान अब चीन के जाल में भी फंसता जा रहा है जिसका इस्तेमाल चीन भारत के खिलाफ करने की फिराक में है. तालिबान ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर अपनी राय रखी है. लेकिन तालिबान की ये राय उसके पिछले बयानों से बिल्कुल उल्टी है जिसकी वजह से अब कहा जा रहा है कि आखिर तालिबान पर कितना भरोसा किया जाए क्योंकि यहां हर बात में कुछ लोचा है. क्या सच में अब तालिबान आतंकवाद के खिलाफ है? देखें शंखनाद का ये एपिसोड.