एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से भरी गाड़ी पर रोज नए ट्विस्ट आ रहे हैं. एनआईए के एक्शन के बाद मुंबई पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हुए तो अब इसकी आग मुंबई पुलिस कमिश्नर तक पहुंच गई है. महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह का तबादला कर दिया है. उनकी जगह हेमंत नागर को मुंबई पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया है. कमिश्नर पद से हटाने के बाद परमबीर सिंह को गृह रक्षक दल का DG बनाया गया है. वहीं, नागराले के कमिश्नर बन जाने पर रजनीश सेठ को महाराष्ट्र के DGP पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. अब सवाल खड़ा होता है कि कल तक जिस मुंबई पुलिस का बचाव उद्वव सरकार कर रही थी, उस पुलिस के आला अधिकारी के अचानक तबादले की जरूरत क्यों आ गई. शिवसेना के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने ट्वीट करके फिर से अपनी सरकार का बचाव किया है. देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.