scorecardresearch
 
Advertisement

Kashi Vishwanath Corridor से बम-बम काशी, लोकार्पण के बाद PM Modi ने देखी गंगा आरती

Kashi Vishwanath Corridor से बम-बम काशी, लोकार्पण के बाद PM Modi ने देखी गंगा आरती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभ मुहुर्त में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन कर दिया है. चिर पुरातन काशी आज से नई होकर सामने है. काशी धाम को नए रूप में सजाकर आज देश को समर्पित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी कॉरिडोर का जो संकल्प लिया था आज उसके साकार होने का दिन है. आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ने विकास और विरासत की नई कहानी लिखी है. पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को समर्पित किया तो काशी फिर से बम-बम हो गया. लोकार्पण के बाद PM मोदी ने शाश्वमेध घाट पर पहुंचकर गंगा आरती का भव्य नजारा देखा. देखिए ये एपोसोड.

After inaugurating the Kashi Vishwanath Corridor in Varanasi, Prime Minister Narendra Modi boarded Vivekanand Cruise at Dashashwamedh Ghat where he took part in Ganga Aarti. UP CM Yogi Adityanath and CMs, Deputy CMs of other BJP-ruled states were also present. Watch.

Advertisement
Advertisement