scorecardresearch
 
Advertisement

Agnipath Scheme Protest: जिन्होंने आग लगाई क्या अब उनकी शामत आई? देखें शंखनाद

Agnipath Scheme Protest: जिन्होंने आग लगाई क्या अब उनकी शामत आई? देखें शंखनाद

14 जून को अग्निपथ योजना का ऐलान हुआ और तब से ही देश में घमासान मचा है. सबसे पहले तो आर्मी की तैयारी कर रहे छात्रों ने योजना के विरोध में हंगामा किया और फिर वो हंगामा आगजनी बवाल और तोड़फोड़ में परिवर्तित हो गया. अब जब सुरक्षा सख्त की गई तो हंगामा तो नहीं हो रहा है, मगर सियासी घमासान मचा है. जगह-जगह सुरक्षाबल तैनात हैं और जाम से लोगों का बुरा हाल हो रहा है. हिंसा के बाद बिहार में हालात काबू में हैं इसलिए कई शहरों में इंटरनेट सेवाएं रोक दी गईं हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षाबल तैयार है. अब पुलिस भी प्रदर्शन के नाम पे हिंसा करने वालों पर एक्शन के लिए तैयार है. चित्रा त्रिपाठी के साथ देखिए शंखनाद.

Agnipath Scheme Protest: The security has been tightened, and there is no uproar, but now there is a political uproar over the Agnipath scheme. Security forces are deployed everywhere but people are suffering badly due to traffic jams. After the violence, the situation in Bihar is under control. Internet services have been stopped in many cities. The security forces are ready to deal with any emergency. Now the police are also taking action against those who did violence in the name of demonstration. Watch Shankhnaad with Chitra Tripathi.

Advertisement
Advertisement