यूपी की सियासत में पश्चिमी यूपी में हर पार्टी ने जोर लगा दिया है. गलियां सियासी रंग में रंग चुकी हैं. जिन्ना से लेकर पटेल तक पर सियासत जारी है. वहीं हर पार्टी की नजर जाट वोटबैंक पर हैं. बीजेपी ने जयंत चौधरी पर डोरे डाले तो आज जयंत और अखिलेश साथ मैदान पर उतरें और साफ किया कि ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे. एक दिन पहले ही करीब 100 जाट नेताओं से गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक की थी. जहां अमित शाह ने जयंत चौधरी को गलत रास्ता चुनने की बात कही थी, वहीं जाटों को बीजेपी का साथ देने का दम भरा था.