scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand BJP सब कुछ ठीक-ठाक, नाराजगी की खबरों के बीच CM बने Pushkar Singh Dhami

Uttarakhand BJP सब कुछ ठीक-ठाक, नाराजगी की खबरों के बीच CM बने Pushkar Singh Dhami

पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 11वें सीएम के तौर पर शपथ ली. धामी के साथ 11 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली, हैरानी की बात ये है कि जिन लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली, उनमें से ज्यादातर वो नेता हैं,जो पुष्कर धामी के नाम से नाराज थे. इन नेताओं को पिछले 24 घंटे से मनाने की कवायदें हो रही थीं. लेकिन शपथ के बाद बीजेपी ने ये बताने की कोशिश की है, कि उत्तराखंड बीजेपी में सब ठीक ठाक है. देखें वीडियो.

Pushkar Singh Dhami took oath as the 11th CM of Uttarakhand. Along with Dhami, 11 MLAs also took oath as ministers, surprisingly, most of those who took oath as ministers are leaders who were angry with the name of Pushkar Dhami. But after the oath, BJP has tried to indicate that all is well in Uttarakhand BJP. Watch video.

Advertisement
Advertisement