scorecardresearch
 
Advertisement

Amravati Target Murder: धर्म के धंधेबाजों की अमरावती में कितनों को धमकी? देखिए शंखनाद

Amravati Target Murder: धर्म के धंधेबाजों की अमरावती में कितनों को धमकी? देखिए शंखनाद

अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया क्योंकि उन्होंने व्हाट्सअप ग्रुप पर एक पोस्ट शेयर की थी, मगर बात सिर्फ इतनी नहीं थी, धर्म के नाम पर जिनके सर पर खून सवार था वो लोगों को धमकियां दे रहे थे. ऐसे वीडियो और ऑडियो सामने आए हैं जिनमें वो लोगों को माफी मांगने के लिए मजबूर कर रहे थे. जाहिर बात है कि कातिलों की चाहत थी कि इलाके को दहशत से भर दिया जाए. सवाल है धर्म के धंधेबाजों ने अमरावती में कितनों को दी धमकी? चित्रा त्रिपाठी के साथ देखिए शंखनाद.

Chemist Umesh Kolhe Murder: Some videos and audios have surfaced in which some fanatics are forcing people to apologize for their social media posts. The murderers wanted the area to be filled with terror. How many people were threatened in Amravati? Watch Shankhnaad with Chitra Tripathi.

Advertisement
Advertisement