scorecardresearch
 
Advertisement

Cloud Outburst In Amarnath: अमरनाथ यात्रा पर बरसा कुदरत का कहर, कई श्रद्धालुओं ने गंवाई जान, देखें शंखनाद

Cloud Outburst In Amarnath: अमरनाथ यात्रा पर बरसा कुदरत का कहर, कई श्रद्धालुओं ने गंवाई जान, देखें शंखनाद

साल 2022 की अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू हुई थी. लेकिन अब वहां से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया था. औक गुरूवार शाम ही अमरनाथ से बादल फटने की खबर सामने आई जिसमें अभी तक 5 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. लेकिन कितने लोग लापता हैं ये अभी तक साफ नहीं किया जा सकता, लेकिन सेना की सारी टीमें राहत कार्य में लगी हुईं हैं. बादल फटने के बाद सारा पानी पहाड़ो के बीच यानी कैंप के बीच में से बहने लगा जिससे लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. देखें शंखनाद.

Amarnath yatra of 2022 was started on 30th June, which was on hold because of heavy rain. On Thursday the cloud burst in Amarnath due to which many people are missing and 5 people are dead till now. The administration doesn't have the actual number of people missing but NDRF and SDRF teams are trying their best to save people. Watch this episode of Shankhnaad.

Advertisement
Advertisement