scorecardresearch
 
Advertisement

Aryan Khan Update: आर्यन खान को जेल या बेल? जमानत पर फैसला अभी बाकी, देखें शंखनाद

Aryan Khan Update: आर्यन खान को जेल या बेल? जमानत पर फैसला अभी बाकी, देखें शंखनाद

सलाखों के पीछे, आजादी के ख्वाब बुनते आर्यन खान के हिस्से में एक रात का और इंतजार आया है, आज जब अदालत में आर्यन की जमानत पर सुनवाई शुरु हुई तो आर्यन के साथ-साथ शाहरुख खान और गौरी खान का दिल भी धड़क रहा था, तीनों ने जमानत की उम्मीद बांध रखी थी, मगर वकीलों की दलीलों का दिलों से क्या वास्ता, जमानत की बहस लंबी खिंची और तय कर दी एक और तारीख. आज आर्यन के वकील अमित देसाई ने अपनी दलील के लिए भी वक्त मांगा. देसाई ने कहा कि मामले को 22 दिन तक खींच दिया गया. ऐसे में उनको आधे घंटे को अपनी बात रखने का वक्त दिया जाए जिसके बाद कोर्ट ने कल अमित देसाई को दलील देने का वक्त दिया है. इससे पहले मुकुल रोहतगी ने अपनी दलीलें रखीं थीं. क्या कहा मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में, देखें शंखनाद का ये एपिसोड.

The Bombay High Court will resume hearing Aryan Khan's bail plea at 2.30 pm tomorrow on October 27. This means that actor Shah Rukh Khan's son will have to spend another night at the Arthur Road Jail in Mumbai, where he has been lodged for a little over two weeks. Thus, whether Aryan Khan will get bail or else he has to remain in jail? Watch this episode of Shankhnaad.

Advertisement
Advertisement