scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls 2022: चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में हिजाब पर जंग तेज! देखिए शंखनाद

UP Polls 2022: चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में हिजाब पर जंग तेज! देखिए शंखनाद

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का रण शुरु होने में चंद घंटे ही बचे हैं, मगर उत्तर प्रदेश की राजनीति हिजाब पर गर्मायी हुई है. चुनावी सियासत में हिजाब पर हंगामा बरपा है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि एक दिन जरूर आएगा जब देश में हिजाब पहने हुए बच्ची प्रधानमंत्री बनेगी. ओवैसी का ये बयान बीजेपी को बहुत तीखा लगा. बीजेपी ने पलटवार किया कि ओवैसी जानबूझकर चुनावी उत्तर प्रदेश में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की राजनीती में क्या है हिजाब का पूरा मामला? देखिये शंखनाद का ये एपिसोड.

On Sunday, Lok Sabha MP Asaduddin Owaisi declared that a girl wearing a hijab would be the Prime Minister of India one day. This comes amid the Karnataka hijab row that erupted after a group of Muslim students were barred from entering their college on account of wearing hijabs. After Owasi's statement, UP's politics is all fired up. Watch this episode of Shankhnad.

Advertisement
Advertisement