scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में मुस्लिम मतदाता, बनेंगे चुनावी भाग्य विधाता! देखें शंखनाद

West Bengal में मुस्लिम मतदाता, बनेंगे चुनावी भाग्य विधाता! देखें शंखनाद

बंगाल का रण, गुजरते समय के साथ और भीषण होता जा रहा है. इस भीषण रण में फुरफुरा के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने शंखनाद किया है कि वो वाम दल और कांग्रेस के साथ चुनावी समर में उतरेंगे. अब्बास सिद्दिकी का वाम दल और कांग्रेस के साथ जाना, उन दोनों दलों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. अब बंगाल का चुनावी समर बंगाल के मुस्लिमों के इर्द गिर्द घूम रहा है. सवाल हो रहे हैं कि फुरफुरा का खेल, कौन पास कौन फेल? देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement