scorecardresearch
 
Advertisement

शंखनाद: जाति जनगणना पर सियासत तेज! BJP निकालेगी काट, पीएम ने की गरीबी की बात

शंखनाद: जाति जनगणना पर सियासत तेज! BJP निकालेगी काट, पीएम ने की गरीबी की बात

बिहार सरकार ने जातिगत सर्वे कराकर बढ़त बनाने की कोशिश की है तो अब बीजेपी आरोप लगा रही है कि विपक्ष समाज को जातियों में बांटने की कोशिश कर रहा है, इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो यहां तक कह दिया कि उनकी नजर में सिर्फ एक जाति है और वो है गरीबी, और इस जाति को खत्म करना है. यानि देखा जाए तो 2024 के रण के पहले जाति पर जंग रोज का रोज तेज होती जा रही है, और फिलहाल जो माहौल बन रहा है उससे यही कहा जा सकता है कि जाति वाली ये लड़ाई फिलहाल थमने वाली नहीं है. देखें शंखनाद.

Bihar government has tried to gain lead by conducting a caste survey, now BJP is alleging that the opposition is trying to divide the society into castes, not only this, Prime Minister Narendra Modi has even said that there is only one caste and that is poverty, and this caste has to be eliminated. That is to say, before the battle of 2024, the war on caste is increasing. Watch Shankhnaad.

Advertisement
Advertisement